Song | Social Media Ka Itna Tu Use Kare Hai |
Writer | Manish Tiwari |
Language | Hindi |
सौ दोस्त क्या बने
क्या बने भाई क्या बने
खुद को कर बैठें जुदा
वो खुदा ही जाने अब
होगा क्या अंजाम तेरा
सोशल मीडिया का
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
काहे मीडिया का इतना तू यूज करें है
यही मीडिया तो
यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है
दूर करें है
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
तू यूज करें है
फोटो वीडियो के इस दुनिया में
झूठ ज्यादा है सच थोड़ा है
झूठ ज्यादा है सच थोड़ा है
शेयरिंग चैटिंग के इस बीमारी ने
चैन छीना है नींद लूटा है
चैन छीना है नींद लूटा है
फोन की एहमियत से तो इंकार नहीं है
फोन ही मगर सब कुछ सरकार नहीं है
इंसान इंसान है मीडिया मीडिया है
फोन हमारा भी तेरे जैसा है
है भला जैसा तो बुरा भी है
यह जहर भी है ये नशा भी है
यह जहर भी है ये नशा भी है
ये नशा कोई
ये नशा कोई धोखा जरूर करे है
यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है
दूर करे है
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
तू यूज करे है
इस मोबाइल के यूज करने से
क्या पाओगे, क्या गवाओगे
आंख चल जाएगी, चश्मा लग जाएगा
नींद खो जाएगी, चैन छिन जाएगा
पास अपने हैं तो, ये है दुनिया हसीन
दुनिया हसीन
हो मोबाइल अगर तो ये मानो यकीन
मानो यकीन
ये दिमागों में
ये दिमागों में पैदा फितूर करे है
यही मीडिया तो
यही मीडिया तो अपनों से दूर करे है
दूर करे हैं
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करे है
तू यूज करे है।।
सोशल मीडिया पर लिखा गया यह गाना कैसा लगा। हमें कमेंट करके बताएं। यदि आप किसी गाने का लिरिक्स चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। यदि आपको यह गाना पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर नीचे दिए गए बटनो के द्वारा शेयर करें।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद