Song | Pardeshi Pardeshi Jana Nhi Mujhe Chor ke | |
Film | Raja Hindustani | |
Singers | Udit Narayan, Alka Yagnik, Sapna Awasthi | |
Language | Hindi |
आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी का Pardeshi Pardeshi Jana Nhi गाना सुपरहिट गानों में से एक है। इस गाने को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस गाने के बोल इस प्रकार है:
Pardeshi Pardesi Jana Nhi Lyrics
मैं यह नहीं कहती कि प्यार मत करना…
किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना…
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के ।
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
तुम याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुमपे यार अपना वार दिया’
मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुमपे यार अपना वार दिया”
बन गई जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
ना सोचा ना समझा दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा लौट के आना
तुम याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
तू जाना नहीं…
परदेसी परदेसी जाना नहीं
रे जाना नहीं…
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
भूल न जाना
भूल न जाना
भूल न जाना ओ ओ….
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पाएगी
मैं जागूंगा नींद तुम्हें ना आएगी’
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पाएगी
मैं जागूंगा नींद तुम्हें ना आएगी”
छोड़ के ऐसे हाल में जो तुम जाओगे
सच कहता हूं यार बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
परदेसी मेरे यारा….. वादा निभाना
परदेसी मेरे यारा….. लौट के आना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के ।।
Pardesi Pardesi Jana Nahi Song
राजा हिंदुस्तानी का Pardesi Pardesi Jana Nahi Lyrics आपको कैसा लगा, कृपया हमें कमेंट करके बताएं। अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप फेसबुक बटनो का प्रयोग करें।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका सहृदय धन्यवाद
great post.. keep writing. Thankx
Hello, my name’s Eric and I just ran across your website at galatsahi.com…
I found it after a quick search, so your SEO’s working out…
Content looks pretty good…